वलसाड में आम आदमी पार्टी की तरफ से आज ज़ोरदार विरोध रैली निकाली गई।यह रैली हाल ही में गोपाल इटालिया पर हुए हमले के विरोध में आयोजित की गई।
रैली के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राजनीतिक द्वेष के चलते यह हमला किया गया है।
भीड़ ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकतंत्र में असहमतियों का जवाब हिंसा से नहीं दिया जा सकता।आप नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।स्थानीय पुलिस ने रैली के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए और पूरे मार्ग पर निगरानी रखी।यह प्रोटेस्ट वलसाड लोकसभा इंचार्ज डॉ. राजीव पांडे की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी वलसाड के ऑफिस बेयरर्स और वर्कर्स मौजूद थे।




