वलसाड जिले में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) की गतिविधियों की शुरुआत से ही कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद और असंतोष सामने आने लगे हैं।


वापी के उपासना स्कूल में गुजरात NCP अध्यक्ष विपुल तोमर की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वलसाड, वापी, पारडी, धरमपुर, कपराडा और उमरगाम के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का फूलगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
लेकिन इस कार्यक्रम में गुजरात राज्य NCP महिला अध्यक्ष, जो खुद वापी की रहने वाली हैं, उनकी गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। साथ ही वलसाड जिला लेबर सेल के अध्यक्ष की उपस्थिति होने के बावजूद उनका न तो सम्मान किया गया और न ही उनके लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई।
जिला अध्यक्ष कमलेशभाई के समन्वय की कमी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि यदि पार्टी की शुरुआत में ही ऐसे मतभेद और उपेक्षा की स्थिति बनेगी तो इसका सीधा असर पार्टी की कार्यप्रणाली और आगामी चुनावी रणनीति पर पड़ सकता है।
अब देखना यह होगा कि गुजरात NCP के उच्च पदाधिकारी इस मसले पर क्या कदम उठाते हैं।




