
दिनांक 28 सितंबर को UIA द्वारा उमरगांव तालुका के दहाड़ गांव में एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया था.इस मीटिंग में UIA के पूर्व प्रमुख ने हाल के प्रमुख तथा हाल की UIA की टीम पर डंपिंग साइट को लेकर कई आरोप लगाए,हाल के UIA प्रमुख नरेश बंथिया अपने कई अच्छे कामों को लेकर काफी दिनों से चर्चा में चल रहे है.
अबतक की UIA के टीम में काफी इंडस्ट्रियलिस्ट प्रमुख तथा उपप्रमुख के पद पर आए ही पर फिलहाल नरेश बंथीया को लेकर जितनी चर्चा फेल रही है उतनी चर्चा आजतक किसी प्रमुख की नही हुई,तो क्या इसलिए UIA के पूर्व प्रमुख अपनी नाकामयाबी का ठीकरा हाल के प्रमुख के ऊपर ठोक रहे है?
आज की UIA की एनुअल जनरल मीटिंग में पानी की समस्या,रास्ते की समस्या तथा डंपिंग साइट की समस्या को लेकर काफी शिकायते की गई,पूर्व प्रमुख और कुछ इंडस्ट्रियलिस्ट ने हाल की कमिटी से नाराजगी दिखाई. नोटिफाइड के अधिकारी को लेकर भी काफी चर्चा हुई,तो अब नोटिफाइड के अधिकारी को भी एक्शन मोड में आकर तात्कालिक समस्या का निवारण करना चाहिए,क्योंकि GIDC की समस्या का समाधान सिर्फ UIA की टीम नही कर सकती बल्कि नोटिफाइड के अधिकारी को भी UIA की टीम के साथ कॉर्डिनेट करना होगा और ज्यादा से ज्यादा तथा जल्द से जल्द समस्याओं निवारण करना होगा,साथ ही उमरगांव नगरपालिका के भी अफसर,कारोबारी अध्यक्ष तथा नगरपालिका के अध्यक्ष भी कुछ मुद्दों पर गहरी निंद्रा में है उनको भी जीआईडीसी की समस्याओं पर ध्यान देना होगा और साथ ही UIA की टीम के साथ कॉर्डिनेट करके काम करना होगा,क्योंकि जीआइडीसी की समस्या सिर्फ UIA के ऊपर लादने से काम नही होगा,क्योंकि डंपिंग साइट की समस्या जीआईडीसी में आज से नही बल्कि कई सालो से चल रही है,तो इस मुद्दे पर काफी गंभीरता से UIA,नोटिफाइड एवं नगरपालिका को भी विचार करना चाहिए,ताकि हर बार की मीटिंग में इस समस्या से हटकर किसी और मुद्दे पर भी चर्चा हो.
अंत में उद्योगपति श्री ईश्वरभाई बारी ने सभी उद्योगपतियों से निवेदन किया की हाल की UIA टीम अपना समय निकालकर जीआईडीसी के लिए काम कर रही है तो उनका सहयोग करे तथा आज के बाद किसी भी मीटिंग में मेंबर्स तू–तड़ाक में बात न करे ऐसा निवेदन किया.इसी के साथ भगवान भरवाड़ ने अंत में सभी को धन्यवाद कहा.




