संजान गांव के उपसरपंच एवं भाजपा के जाने-माने नेता कनुभाई सोनपाल (कीर्तिभाई सोनपाल) को थप्पड़ मारने का मामला,फिरोज वोहरा उर्फ लाला वोहरा के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस ने शुरू की कारवाई….

0
1359

संजान,25 जून 2025
उंबरगांव तालुका के संजान गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब फिरोज वोहरा उर्फ लाला नामक व्यक्ति ने उपसरपंच कनुभाई सोनपाल को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ दिया,यह झड़प का कारण फिरोज वोहरा के घर के ऊपर कनुभाई सोनपाल के कंपाउंड से नीम का झाड़ गिरने की वजह से हुआ,फिरोज वोहरा का कहना हे कि टेलीफोनिक जानकारी देने के बावजूद उपसरपंच ने पेड़ गिरने की समस्या पर ध्यान नहीं देते हुए सुबह से शाम करदी और अपशब्द भी कहे थे।
जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
उपसरपंच कनुभाई सोनपाल ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई,जिसमें उन्होंने फिरोज वोहरा के ऊपर गाली-गलौच करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने फिरोज वोहरा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है,उपसरपंच कनु सोनपाल ने फिरोज वोहरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है,
फिलहाल गांव में स्थिति शांत बनी हुई है,लेकिन प्रशासन पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here