सांबरकांठा में एसीबी की सफल रेड, पत्रकार तथा पत्रकार की पत्नी को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगेहाथों पकड़ा….

0
110

साबरकांठा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। हिम्मतनगर के दिव्य भास्कर पत्रकार एवं “आपका संदेश” साप्ताहिक के संपादक तथा आरटीआई एक्टिविस्ट केतनकुमार कांतीलाल पटेल और उनकी पत्नी मीना पटेल को रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

मामले का विवरण
फरियादी एक जागरूक नागरिक है, जिसके खिलाफ आरोपी केतनकुमार पटेल ने एसीबी में आवेदन दिया था। उसी आवेदन का निपटारा अपने पक्ष में करवाने के नाम पर आरोपी ने फरियादी से ₹5 लाख की रिश्वत मांगी थी।

फरियादी रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं हुआ और उसने सीधे एसीबी से संपर्क किया। आज (22/09/2025) एसीबी की टीम ने ओरण-कथपूर टोल नाका, प्रांतिज, जिला साबरकांठा पर जाल बिछाया।

इस ट्रैप के दौरान आरोपी केतनकुमार पटेल ने फरियादी से ₹4 लाख की रिश्वत की रकम स्वीकार की और उसे अपनी पत्नी मीना पटेल को सौंप दी। उसी वक्त एसीबी की टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

रिकवरी

मांग की गई रिश्वत राशि: ₹5,00,000/-

स्वीकृत रिश्वत राशि: ₹4,00,000/-

बरामद की गई राशि: ₹4,00,000/-

📌 कार्रवाई करने वाले अधिकारी

ट्रैपिंग अधिकारी: श्री एन.बी. सोलंकी (पुलिस इंस्पेक्टर, एसीबी स्टाफ, फील्ड-2, अहमदाबाद)

सुपरविजन अधिकारी: श्री एन.एन. जादव (इंचार्ज, मददनीश निदेशक, एसीबी फील्ड-2, अहमदाबाद)

एसीबी की इस कार्रवाई से यह साफ है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार और एसीबी की टीम कितनी सख्ती से काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here