वलसाड जिला लोकल क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दमन से आनंद ले जाया जा रहा 8 लाख 90 हजार 880 रुपये का विदेशी शराब का भारी जखीरा बरामद किया है। एलसीबी ने बलीठा हाटियावाड़ रोड पर टाटा ट्रक GJ-20-V-7785 को रोककर तलाशी ली, जिसमें व्हिस्की और बीयर के कुल 129 बॉक्स और 3432 बॉटल/टिन (1500 लीटर से ज्यादा) मिला।कार्रवाई में दो आरोपी—नासिरखान शरीफखान पठान (70) और हर्षदभाई मारवाड़ी (34) को गिरफ्तार किया गया है।
एक मोबाइल फोन और ट्रक समेत कुल 13 लाख 91 हजार 380 रुपये का मुदामाल जब्त किया गया।मामले में प्रोहिबिशन जखीरा सप्लाई करने वाला आरोपी विनुभाई (दाहोद) अभी फरार है।
पूरे प्रकरण में वांछित आरोपी सहित आगे की जांच वापी टाउन पुलिस स्टेशन द्वारा जारी है।

