ऑनलाइन जुआ के चक्कर में बर्बाद हो रही आज की युवा पीढ़ी

0
211

प्राप्त जानकारी मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग के जरिए चल रहा जुआ का कारोबार अब बड़ा आकर ले चुका है! ऑनलाइन गेम बनाने वाले सट्टा कारोबारी मोबाइल ऐप के जरिए लोगों तक गेम पहुंच रहे हैं! जिसे जितने पर गिफ्ट या नकद धनराशि देने का ऑफर दिया जा रहा है! एंड्रॉयड फोन सपोर्टेड गेम में सबसे ज्यादा युवा वर्ग ही है, जो ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसकर समय और पैसा दोनों बर्बाद कर रहे हैं! सोशल मीडिया पर छाए हुए कुछ एप जैसे की तीन पत्ती, क्रिकेट और लूडो का खेल है! फेसबुक पर और अन्य सोशल साइट पर दोस्त बनाकर मोबाइल से मोबाइल पर ही खेले जाने वाले इस खेल में हजारों लोग बर्बाद हो रहे हैं! गेमिंग या गैंबलिंग करने वाले लोगों को ऐसा लगता है कि वह जल्दी लखपति या करोड़पति बन जाएंगे! इस चक्कर में वह लोग अपना सारा काम धंधा छोड़कर पागलों की तरह गैंबलिंग और गेम के पीछे ही लगे रहते हैं! यह जुआ विभिन्न गमों के नाम पर ऑनलाइन चलाया जा रहा है! ऑनलाइन जुआ-सट्टा खिलाकर कंपनियां युवाओं और बच्चों में जुआ खेलने की लत लग रही है! इससे देश का भविष्य बर्बाद हो रहा है! ऑनलाइन गेम के जरिए जुआ खेलने का खेल घरो तक पहुंच गया है! ऑनलाइन जुआ का कारोबार करने वाले युवाओं को मोबाइल ऐप के जरिए गेम खेलने की आईडी बना कर देते हैं! फिर पॉइंट में गेम चलता है, गेम के जरिए जुआ खेलने वाले युवा₹1 में एक पॉइंट खरीदने हैं, जो उनके मोबाइल के अप में रहता है! लत लगने के कारण पॉइंट हारने पर युवा फिर से रुपए खर्च कर पॉइंट खरीदने को विवश हो जाता है! इसका दुष्प्रभाव बच्चों के व्यवहार में भी देखने को मिल रहा है, और दूसरी तरफ बच्चे अपने करियर पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं! ऑनलाइन सट्टेबाजी में बहुत सारे साइबर फ्रॉड के मामले भी सामने आए हैं! इन सबके लिए जागरूक होना जरूरी है, अभिभावकों को अपने बच्चों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here