आदिवासी एकता परिषद मासिक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में दादरा नगर हवेली प्रदेश स्तरीय नई कमेटी की गठित की गई

0
242

दिनांक ०६०/१०/२०२५ के रोज आदिवासी एकता परिषद मासिक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में दादरा नगर हवेली प्रदेश स्तरीय नई कमेटी की गठित की गई आदिवासी एकता परिषद के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के रुप में आप.नवीन सेंदड, कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में आप.नवीन वघात, महिला प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आप.प्रमिला कार्पड़िया, संगठन प्रभारी इंचार्ज जीतूभाई, सिलवास जॉन अध्यक्ष धर्मेश गिंबल, उपाध्यक्ष आप.अर्जुन वैजल, किलवनी पंचायत,गलोंडा पंचायत,रांधा पंचायत,खरडपडा पंचायत, दपाड़ा पंचायत, सुरंगी पंचायत, अंबोली पंचायत, रुदाना पंचायत मादोनी पंचायत, सामरवनी पंचायत ,खेरडी पंचायत के पंचायत प्रमुखो कि नियुक्ति और आदिवासी एकता परिषद के नगर पालिका विस्तार के प्रमुख कि सर्व संबंधित से प्रस्ताव पारित करके नियुक्ति की गई. इस बैठक में आदिवासी एकता परिषद के अध्यक्ष मंडल सदस्य गण, कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे. आदिवासी एकता परिषद एक वैचारिक संगठन है और संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की जवाबदारी सभी ने साथियों ने स्वीकारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here