







सिलवासा। दादरा एवं नगर हवेली पुलिस ने डिजिटल पुलिसिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। पिछले 15 दिनों में पुलिस ने चोरी और गुमशुदगी के मामलों में 80 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इन बरामद फोनों की अनुमानित कीमत ₹13.28 लाख है।
यह सफलता सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के प्रभावी उपयोग से मिली, जिसे दूरसंचार विभाग (DoT), भारत सरकार ने विकसित किया है। यह पोर्टल पुलिस को मोबाइल फोन का IMEI नंबर ट्रेस, ब्लॉक और रिकवर करने की सुविधा देता है।
पुलिस के अनुसार, जब किसी फोन की चोरी या गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होती है, तो उसका IMEI नंबर CEIR पोर्टल पर ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता है। इससे वह डिवाइस पूरे देश के सभी टेलीकॉम नेटवर्क पर निष्क्रिय हो जाता है और उसके पुनर्विक्रय की संभावना लगभग खत्म हो जाती है। पहले अलग-अलग टेलीकॉम सर्किल में मोबाइल ट्रैक करना जटिल और समय लेने वाला काम था, लेकिन CEIR की मदद से यह प्रक्रिया अब तेज और सरल हो गई है।
डीएनएच पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल का IMEI नंबर सुरक्षित रखें, जिसे *#06# डायल करके या फोन के डिब्बे पर देखकर पाया जा सकता है, और चोरी या गुमशुदगी की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं। CEIR पोर्टल पर शिकायत अपलोड करने से डिवाइस ब्लॉक हो जाता है और टेलीकॉम नेटवर्क व कानून-व्यवस्था एजेंसियों को तुरंत अलर्ट मिल जाता है।





