भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव प्रदेश द्वारा आयोजित स्थापना दिवस के पखवाड़िक कार्यक्रमों की श्रृंखला में “गाँव चलो अभियान” कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है।

0
245

इस अभियान के अंतर्गत परियारी मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों करने हेतु प्रदेश द्वारा तय किए गए प्रभारी प्रदेश मीडिया कन्वीनर मजीद लधानी द्वारा आज परियारी मंडल के आदिवासी युवा नेता एवं प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भाविक हलपति एवं परियारी मंडल के अध्यक्ष श्री विनय अमृतलाला पटेल के साथ विविध कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रमों में सर्व प्रथम परियारी मंडल के नायला पारडी विस्तार स्थित “चेडू माता मंदिर” के पटागण में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। तत्पश्चात युवाओ के साथ एक “चौपाल बैठक” का आयोजन किया गया इस बैठक में उपस्थितों को भाजपा की स्थापना से लेकर वर्तमान सरकार तक के समय के विषय मार्गदर्शन दिया गया। आदिवासी बहुल परियारी मंडल में उपस्थित आदिवासी समाज के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जनजाति समुदाय के उत्थान हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।
आज परियारी मंडल की सार्वजनिक स्कूल की मुलाकात लेकर छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर उनके साथ संवाद किया गया एवं बच्चों द्वारा भारत माता का जय घोष करते हुए अपनी खुशी जाहिर की गई।
आज के कार्यक्रमो में सभी ने मिलकर सहयोग दिया इसके लिए सभी का धन्यवाद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here